40+ स्माइल शायरी हिंदी में Smile Shayari in Hindi मुस्कुराहट शायरी
स्माइल शायरी हिंदी में Smile Shayari in Hindi मुस्कुराहट शायरी
मुस्कुराहट बहुत अनमोल चीज है। जो इंसान की जिंदगी में दुःख, परेशानी को दूर कर देती है, किसी का भी मुस्कुराता हुआ चेहरा बहुत प्यारा लगता है। आजकल लोग इस जिंदगी की दौड़ में आपनी हंसी को भूल से जाते हैं। लेकिन हम इस पोस्ट में आप के लिए स्माइल शायरी हिंदी में लेकर आये है।
इस पोस्ट में आपको Smile Shayari in Hindi for Self खुद के लिए स्माइल शायरी हिंदी में, Smile Shayari in Hindi for Special Person किसी ख़ास व्यक्ति के लिए स्माइल शायरी हिंदी में, Smile Shayari in Hindi for Girl लड़की के लिए स्माइल शायरी हिंदी में देखने को मिलेगी।
Smile Shayari in Hindi for Self खुद के लिए स्माइल शायरी हिंदी में
मुस्कान और खुशियों का आपस में गहरा रिश्ता है,
अगर आप मुस्कान के साथ रिश्ता जोड़ोगे,
तो खुशियां खुद आपके पास आएँगी !
मुस्कुराहट भी मुस्कराती होगी,
जब वो आपके होठों से होकर जाती होगी !
किसी की मुस्कुराहट की वजह बनना सीखो,
दर्द की वजह तो हर कोई आसानी से बन जाता है !
शब्दों के इत्तेफाक में,
यूं बदलाव करके देखो,
तुम देख कर ना मुस्कुराहो,
बस मुस्कुरा कर देखो !
जीने का बस यही अंदाज़ रखो,
जो तुम्हे ना समझे…
उसे हँसकर नज़र अंदाज़ करो !
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता !
स्माइल शायरी हिंदी में Smile Shayari in Hindi मुस्कुराहट शायरी
खिलखिलाहट ही खुशी जाहिर करे ये ज़रूरी तो नहीं,
मुकम्मल मुस्कुराहट भी हर खुशी बयान करती है !
सारा जहां उसी का है, जो मुस्कुराना जानता है,
रोशनी भी उसी की है, जो शमा जलाना जानता है।
हर जगह मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे है, लेकिन ईश्वर…
तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है !
दिल मैं हर राज़ दफना कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को सबसे छुपा कर रखते है !
जिंदगी भी कितनी अजीब हैं,
मुस्कुराओ तो लोग जलते हैं,
तन्हा रहो तो फिर सवाल करते हैं !
ना पैसा लगता है, ना कोई खर्चा लगता है,
मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है !
उदास लोगों की मुस्कराहट…
सबसे ज्यादा खूबसूरत होती है !
आइना होती है ये ज़िन्दगी,
तू मुस्कुरा कर देख, वो भी मुस्कुरा देगी !
स्माइल शायरी हिंदी में Smile Shayari in Hindi मुस्कुराहट शायरी
इस ज़माने से सबकुछ छुपाना पड़ता है,
दिल जलता है, चोंट लगती हैं,
और फिर भी मुस्कुराना पड़ता है !
तो चलो आज फिर थोड़ा मुस्कुराया जाए,
बिना माचिस के कुछ लोगों को जलाया जाए !
हर काम की शुरुवात एक प्यारी-सी,
मुस्कान के साथ शुरू करो,
और फिर देखो वो काम,
कितना सफल होता हैं !
सारा जहां जीत लेता है,
वो जो मुस्कुराना जानता है,
दूसरों की गलतियों को भुलाकर,
फिर अपनाना जनता है !
बेवक्त बेवजह बेहिसाब मुसकुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ !
Smile Shayari in Hindi for Special Person किसी ख़ास व्यक्ति के लिए स्माइल शायरी हिंदी में
बस एक छोटी सी दुआ है,
जिन लम्हों में मेरे अपने मुस्कुराते हो,
वो लम्हे कभी खत्म ना हो…!
ये जो भोली सी मुस्कराहट है ना आपकी,
बस यही तो जान ले लेती है हमारी !
लोग कहते है कि वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता,
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट पर ये थम सा जाता है !
किस किस से छुपाऊ मैं तुम्हें,
अब तो तुम मेरी मुस्कुराहट में,
भी नज़र आने लगे हो !
जिंदगी जीने के बहाने बहुत हैं,
आप सदा मुस्कराते रहिए,
आपकी मुस्कराहट के दीवाने बहुत हैं !
स्माइल शायरी हिंदी में Smile Shayari in Hindi मुस्कुराहट शायरी
अपनी मुस्कुराहट को ज़रा काबू मे रखिए जनाब,
कहीं हम इस पर शहीद ना हो जाए !
तेरे मुस्कुराने का असर,
मेरी सेहत पर होता है,
और लोग पूछ लेते है,
दवा का नाम क्या है?
ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज मांगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पे हर पल,
एक प्यारी सी मुस्कान चाहिए !
उदासी भरे गाने सुनते हुए भी,
अब मैं मुस्कुराने लगा हूँ,
लगता है दीवानगी की हद तक,
मैं तुझे चाहने लगा हूँ !
अच्छा लगता है
जब मेरे बिना कुछ कहे,
बस मुझे देख कर,
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं !
स्माइल शायरी हिंदी में Smile Shayari in Hindi मुस्कुराहट शायरी
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये !
थाम लीजिये आप अपनी मुस्कुराहट को,
कहीं ये कत्लेआम कर ना जाये,
सबकी नज़र है हम दोनों पर,
कहीं ये हम दोनों को बदनाम कर ना जाए !
वो मुझसे दूर रहकर अगर ख़ुश है,
तो ख़ुश रहने दो उसे,
मुझे वैसे भी उसकी चाहत से ज़्यादा,
उसकी मुस्कुराहट पसंद है !
छोटी सी पसंद है हमारी,
एक तो तुम…
और दूसरा तुम्हारा मुस्कुराना !
एक अलग-सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई,
जब से तुझसे मिलने की खबर है आई !
Smile Shayari in Hindi for Girl लड़की के लिए स्माइल शायरी हिंदी में
फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाखों ही दिल लूटे हों,
लेकिन मासूम मुस्कानें अक्सर रूह को छू लेती हैं !
अब और क्या लिखूं…
उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो की,
चमकता चांद है लाखों सितारों में !
तेरे होठों पर जो ये मुस्कान है,
उसकी वजह कही मैं तो नहीं,
तुम बता रही थी किसी से प्यार है तुम्हे,
कही वो खुशनसीब मैं तो नहीं !
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहें,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें !
उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे,
होश उड़ा दिए,
हम होश में आ ही रहे थे कि,
वो फिर से मुस्कुरा दिए !
स्माइल शायरी हिंदी में Smile Shayari in Hindi मुस्कुराहट शायरी
पलकों को झुका कर सलाम करते है,
दिल की हर दुआ आपके नाम करते है,
कबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
आपकी मुस्कराहट पर तो…
पूरी ज़िन्दगी कुर्बान करते है !
सजने संवरने की तुम्हे क्या ज़रूरत है?
क़यामत ढाने के लिए तो…
तुम्हारी मुस्कुराहट ही काफ़ी है !
सुना है आजकल तेरी मुस्कराहट,
गायब सी हो गई है,
तेरी इजाज़त हो तो फिर से,
तेरी मुस्कराहट बन आऊँ !
तेरी मुस्कराहट ही इतनी प्यारी है कि,
तुझे बार-बार हंसाने को जी चाहता है !
रिश्ते सिर्फ प्यार के ही नहीं होते,
उनकी हँसी और हमारी खुशी का भी एक रिश्ता है !
बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कराहट,
पर तुम ‘मुस्कुराते’ ही कम हो,
सोचता हूँ देखता ही रहूँ तुम्हे,
पर तुम नज़र आते ही कम हो !
स्माइल शायरी हिंदी में Smile Shayari in Hindi मुस्कुराहट शायरी
आपके हसीं में एक मासूमियत झलकती है,
आपकी मौजूदगी से हर महफिल सजती है !
ये तेरे ख्याल से ही जिंदगी है हसीन,
वरना कौन यू अकेले में मुस्कुराता है !
अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने,
बदले में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे हैं !
जिसे सोच कर ही चहरे पर मुस्कान आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम !
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरी मुस्कान का दूसरा नाम हो तुम !
मेरी मासूम सी मोहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं,
जिंदगी बन कर आए थे और जिंदगी ले गए !