Father’s day Wishes in Hindi फादर्स डे शुभकामनाएं हिंदी में
फादर्स डे शुभकामनाएं हिंदी में Father’s day Wishes in Hindi
फादर्स डे शायरी हिंदी में Father’s day Shayari in Hindi
फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, इस साल फादर्स डे 18 जून 2023 को है। फादर्स डे के अवसर पर भारत में लोग हैप्पी फादर्स डे शुभकामनाएं/शायरी हिंदी में खोजते हैं। तो यहां हम आपके लिए हिंदी में सर्वश्रेष्ठ पिता दिवस शुभकामनाएं/शायरी लाए हैं। हमारे Father’s day Wishes/ Father’s day Shayari का उपयोग करके अपने पापा को विश करें।
Do u know what’s the meaning of FATHER?
F = Forever With His Family
A = Always There For You No Matter What
T = The Only One Who’s There
H = He’s My Hero Till The End
E = Encouraging In Everything I Do
R = Really The Only One…
Happy Father’s Day Papa .. He’s The Best!!!
Father’s day lines from Daughter
मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता,
शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का,
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता।
Happy Father’s day
पापा आप मेरा वो गुरूर है,
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता।
Happy Fathers Day Papa
क़दर पिता की कोई जान लेगा,
अपनी जन्नत को दुनिया में ही पहचान लेगा।
हैप्पी फादर्स डे
कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता,
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता,
माँ अगर पैरों पे चलना सिखाती है,
तो पैरों पे खड़ा होना सिखाता है पिता।
फादर्स डे शुभकामनाएं!
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता,
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता,
जन्म दिया है अगर माँ ने,
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता।
हैप्पी फादर्स डे
कभी हंसी और खुशी का मेला है पिता,
कभी कितना तन्हा और अकेला है पिता,
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात,
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता।
Happy Fathers Day Papa
पिता के साथ में सुकून मिलता है,
जिंदगी खुशनुमा लगती है,
जीने का जुनून मिलता है।
Happy Father’s day
हर खुशी दूँ पापा को,
दिल में रहता यही अरमान है,
क्यों मैं जाऊं उन्हें कहीं छोड़ के,
पापा के कदमों में सारा जहान है।
फादर्स डे शुभकामनाएं!
मेरे प्यारे प्यारे पापा,
मेरे दिल में रहते पापा,
मेरी छोटी सी खुशी के लिए,
सब कुछ सह जाते हैं पापा।
हैप्पी फादर्स डे
परेशानी कोई जो कभी मन में रहे,
जान जाते हैं पापा बिन मेरे कुछ कहे।
Happy Fathers Day papa
Father’s day lines from Son
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता
उनको माँ बाप कहा जाता है…
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो
उसे कुदरत कहते है ,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है ,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है
Happy Father’s Day papa
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हो,
पर वो छाया ठंडी देता है।
Happy Fathers Day papa
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है,
और निस्वार्थ प्यार करते हैं।
फादर्स डे शुभकामनाएं!
मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त , मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी , मेरी पहचान है पिता।
Happy Father’s Day
पिता जमीर है पिता जागीर है,
जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है।
फादर्स डे शुभकामनाएं!
मेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
हैप्पी फादर्स डे
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है,
Happy Father’s Day papa
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,
दर्द कभी ना देना उन हस्ती को,
खुदा ने पिता बनाया जिनको।
हैप्पी फादर्स डे
मुझे मोहब्बत है,
अपने हाथ की सब उंगलियों से,
ना जाने किस उंगली को पकड़ के,
पापा ने चलना सिखाया होगा।
Happy Father’s Day papa
खुशियां मिलती अपार,
सुकून मिलता अपार,
जब मिल जाता है बस पापा का प्यार।
Happy Father’s Day
यह भी पढ़ें – फादर्स डे : तिथि, इतिहास और महत्व जानकारी इन हिंदी Father’s Day : Date, History and Significance information in hindi
1 Comment
[…] यह भी पढ़ें – फादर्स डे शुभकामनाएं हिंदी में Father’s day Wi… […]