“पायल” सोलह शृंगार में से एक है, जिसे महिलाएं हर शादी और त्योहारों के मौके पर पहनती है और कई लड़कियों को जिनकी शादी अभी तक नहीं हुई है उनको भी पायल पहनना बहुत पसंद होता है, क्योंकि पायल पैरों की खूबसूरती को बढ़ाती हैं। शादी की पायल से लेकर करवाचौथ तक महिलाएं इन खास मौके पर पायल जरुर पहनती हैं। महिलाएं और लड़कियां खास मौकों पर पायल के लेटेस्ट डिज़ाइन को पहनना ही पसंद करती हैं। अगर आप भी ऐसी ही महिलाएं और लड़कियां हैं जिसे पायल पहनने का शौक है और इस करवाचौथ के लिए पायल के लेटेस्ट डिज़ाइन ढूढ़ रही हैं, तो आप इस आर्टिकल को को पूरा पढ़े।
अगर आपको सिंपल पायल पसंद है तो आप ये बेसिक पैटर्न वाली पायल को अपने लिए चुन सकती है। इस तरह की पायल को आप हर रोज़ भी पहन सकती है।
दुल्हन के लिए हमेशा हैवी डिज़ाइन वाली पायल को ही चुना जाता है, क्योंकि नई नवेली दुल्हन के पैरों में हैवी डिज़ाइन वाली पायल ही सुन्दर लगती है। हैवी डिज़ाइन वाली पायल में बहुत से डिज़ाइन आते है जो आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएँगे। अगर आप का भी यह पहला करवाचौथ है तो आप इस तरह की हैवी डिज़ाइन वाली पायल पहन सकती है।
मोतियों वाली पायल डिज़ाइन में आप छोटे-बड़े दोनों तरह के मोतियों से बनी डिज़ाइन को देख सकती है। इन डिज़ाइन साड़ी के साथ आप ये छोटे-छोटे मोतियों वाली पायल पहन सकती है।
मोर के डिज़ाइन वाली पायल काफ़ी ट्रेंडिंग में चल रही है। इसमें आपको बहुत से डिज़ाइन मिल जाएंगे। अगर आपका पहला करवाचौथ है तो आप ये डिज़ाइन अपने लिए चुन सकती है।
अगर आपको बजने वाली पायल पसंद है तो आप घुँघरू वाली पायल को चुन सकती है । यह पायल नवी-नवेली दुल्हन के पैरों में खूब अच्छी लगेगी। करवाचौथ पर सब महिलाएं आपकी और आपकी पायल की तारीफें जरुर करेंगी।
अगर आपको बजने वाली पायल नहीं चलिए, लेकिन पायल का डिज़ाइन भारी चाहिए तो आप ये डबल डिज़ाइन वाली पायल पहन सकती है। इस डिज़ाइन वाली पायल में ज़्यादातर स्टोन्स का प्रयोग किया जाता है, जो कि बहुत ही प्यारी लुक देता है।
अगर आपको बिल्कुल ही हल्की पायल पसंद है तो आप इस तरह की चैन वाली पायल डिज़ाइन को चुन सकती है। इसमें भी आपको बहुत से डिज़ाइन मिल जाएंगे। इसमें भारी और हल्के दोनों तरह के डिज़ाइन आते है।
सुनार की दुकान पर आपको कई तरह के डिज़ाइन मिलेगें लेकिन आप अगर कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो इस बार आप बिछुए के साथ अटैच पायल वाला डिज़ाइन लें। इसमें आपका पूरा पैर कवर हो जाता है ये आपके पैरों को बेहद अट्रेक्टिव और सुन्दर बना देगा। इसमें भारी और हल्के दोनों तरह के डिज़ाइन आते है। आप इसे पहनकर जब करवाचौथ की पूजा करने जाएंगी तो सब महिलाएं आपकी और आपकी पायल की तारीफें जरुर करेंगी।
अगर आपको भी Best 8 Payal Designs for Karwa Chauth करवा चौथ के लिए बेस्ट 8 पायल डिज़ाइन पसंद आये हो तो आप भी इन डिज़ाइन को ट्राई कर सकती है और इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए www.likhti.com को फॉलो करें।
administrator