Shayari in Hindi Zindagi जिंदगी पर शायरी दो लाइन Shayari in Hindi 2 Line Zindagi
Shayari in Hindi Zindagi जिंदगी पर शायरी दो लाइन Shayari in Hindi 2 Line Zindagi
जिंदगी जो हमे भगवान देते है, लेकिन जिंदगी को कैसे जीना है वह हमे हमारे माँ-बाप, भाई-बहन, दोस्त और भी रिश्ते होते है जो वो सिखाते है। इसलिए दोस्तों आज हम जिंदगी पर कुछ शायरी लेकर आए हैं जो आपको बहुत पसंद आएगी। जिंदगी की ये खास शायरियाँ आपको आपकी जिंदगी का एक सही रास्ता बताने में जरुर काम आ सकती हैं इनसे आपको थोडा बहुत प्रेरणा जरुर मिलेगी।
इस पोस्ट में हमने zindagi shayari in hindi 2 line love | zindagi shayari in hindi 2 line sad | zindagi motivational shayari in hindi अपलोड की हैं । इन्हें आपको अपने दोस्तों को भी भेजना चाहिए।
Zindagi Shayari in Hindi 2 Line Love | जिंदगी शायरी दो लाइन love
खवाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है,
साथ तुम्हारा हो और जिन्दगी कभी खत्म न हो !
अजीब तरह से गुजर रही है ज़िन्दगी हमारी,
दिलों पे राज किया फिर भी मोहब्बत को तरस रहे है !
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस जमाने में,
वरना मेरी जिन्दगी का हर पन्ना मुकम्मल किताब है !
जिंदगी को पढ़ने वाला चाहिए,
न कि पने फाड़ने वाला !
जिंदगी में किसी को इतना परेशान मत करना,
कि वो गवाही पाने के लिए रब को बुला ले !
जिंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी !
जिंदगी में कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है,
बोलने की भी और चुप रहने की भी !
जो अपना ना हुआ उस पर कभी हक ना जताना,
और जो समझ ना सके उसे कभी दुःख ना बताना !
यहाँ ज्यादा अच्छा इंसान,
ज्यादा इस्तेमाल होता है !
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए !
सब कुछ मिल जाए अगर ज़िन्दगी में तो क्या मजा,
ज़िंदगी जीने के लिए एक कमी भी जरूरी है।
जो गुजारी न जा सकी हम से,
हम ने वो जिंदगी गुजारी है !
जिंदगी में खुश रहने का सबसे आसान तरीका,
उम्मीद रब से रखो सब से नहीं !
सस्ते में लूट लेती है यह दुनिया अक्सर उन्हें,
जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता !
Shayari in Hindi Zindagi जिंदगी पर शायरी दो लाइन Shayari in Hindi 2 Line Zindagi
कभी मचलता था ये दिल और अब बहुत सुधर गया है,
जब से जिन्दगी से बुरा वक्त गुजर गया है !
मुझ से नाराज है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ जिंदगी मुझे रोज-रोज तमाशा न बनाया कर !
आओ मिलकर आग लगा दें इस महोब्बत को,
ताकि फिर ना तबाह हो किसी मासूम की जिन्दगी !
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये जिंदगी जिंदगी नहीं कोई इल्जाम है !
जब तक सही इन्सान नहीं मिल जाता,
तब तक अकेला रहना ही बेहतर होता है !
Zindagi Shayari in Hindi 2 Line Sad | जिंदगी शायरी दो लाइन sad
जरूरतों की फिकर में आँखें हर रोज़ जाग रही हैं,
बस इसी तरह हमारी जिन्दगी हर रोज़ भाग रही है !
जिंदगी में ऐसी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है और न ख्वाब आते हैं !
जब नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे,
समझदार हुए तो जिंदगी मजे ले रही है !
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ !
अजब मुकाम पे ठहरा हुआ है काफिला जिन्दगी का,
सुकून ढ़ूढने चले थे नींद ही गंवा बैठे !
ज़िन्दगी का मामला भी अजीब है,
साहब ठोकर देकर संभालना सिखाया !
जिन्दगी तू ही बता कैसे तुझसे प्यार करू !
तेरी हर एक सुबह मेरी उम्र जो कम कर देती है !
खुश रहने से ही जिंदगी साकार है,
वरना यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है !
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं।
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,
ये कमबख्त जिन्दगी भरोसे के काबिल नहीं है !
Shayari in Hindi Zindagi जिंदगी पर शायरी दो लाइन Shayari in Hindi 2 Line Zindagi
बेमतलब की जिन्दगी बेमतलब के रिश्ते,
इन्ही में हम हर रोज है पिसते !
जिन्दगी शायद इसी का नाम है,
दूरियां मजबूरियां तन्हाईयाँ !
हर वक्त मिलती रहती है अंजनी सी साजा मुझे,
मैं कैसे पूछूं तकदीर से मेरा कसूर क्या है !
सब कुछ मिल जाये तो क्या मजा,
जीने के लिए एक कमी जरूरी है !
अब ना ही वो पहले सी जिंदगी रही,
दोस्तो ओर ना ही वो पहले जैसे शौक !
किससे अपनी गिला शिकवा हम कहे यारों ,
हर कोई यहां पर खुदार और बेइमान है !
Zindagi Motivational Shayari in Hindi | जिंदगी शायरी दो लाइन motivation
जिंदगी में उम्मीद मत छोड़ना कभी,
फिर कल का दिन आज से बेहतर होगा !
सोचता हूँ मेहनत की कलम से,
जिंदगी की कहानी फिर से लिखूं !
अनजान राहों पर चल रहा था,
फिर ज़िंदगी से मुलाकात हो गई !
ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी !
ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज,
मुझको आदत है मुस्कुराने की !
देखा है जिंदगी को कुछ इतने करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से !
बुरी आदतें अगर वक्त पे ना बदली जायें तो,
जिंदगी में वो आदतें आपका वक्त बदल देती हैं !
रास्ता सही होना चाहिए क्योकि कभी कभी,
मंजिल रास्तों में मिल जाती है !
हाथ में टच फोन बस स्टेटस के लिए अच्छा है,
सबके टच में रहो जिन्दगी के लिए ज्यादा अच्छा है !
Shayari in Hindi Zindagi जिंदगी पर शायरी दो लाइन Shayari in Hindi 2 Line Zindagi
कर्म अच्छे कीजिए,
जिंदगी का हर खेल जीतेगे !
जब फैसला आसमान वाले का होता है,
तब कोई बकालत जमीन वाले की नही होती है !
जीवन की चुनौती का डटकर सामना करो,
ये तुम्हें जीत जरुर देगी !
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !
कल की बात क्यों करे अगर आज सुहाना है,
हसना है और हसाना है जिंदगी का यही फसाना है !
दिल से जियो तो जहान है यह जिंदगी,
हर रोज इंसान को नई उम्मीद देती है जिंदगी !
इस दुनियां में सब कुछ एक जैसा नहीं चलता,
कुछ आपके खिलाफ तो कुछ आपके साथ चलता है !
जिन्दगी के हर एक पल को खुबसूरत बनाइये,
जितना सहन करेंगे उतना मजबूत बनेंगे !
Shayari in Hindi Zindagi जिंदगी पर शायरी दो लाइन Shayari in Hindi 2 Line Zindagi
जो मिला कोई न कोई सबक दे गया,
अपनी जिन्दगी में हर कोई गुरु निकला !
तुझसे कोई शिकायत नहीं है ऐ जिदंगी,
जो भी दिया है वही बहुत है !
जिंदगी और खुद से प्यार करो तभी हम,
जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते है !
बहुत लोगो की भलाई की,
तब जाके मुझे बुराई मिली !
कोई कुछ ना पाकर भी खुश है,
और कोई सब कुछ पाकर भी नाखुश है !
अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो शेयर ज़रूर करें।