60+ Boy Attitude Shayari in Hindi बॉयज ऐटिटूड शायरी
Boy Attitude Shayari in Hindi बॉयज ऐटिटूड शायरी
किसी व्यक्ति के बर्ताव करने का तरीका और किसी बात पर उसके द्वारा दी गयी प्रतिक्रिया को ही अंग्रेजी में Attitude और हिंदी में रवैया कहते हैं। लेकिन आमतौर पर बहुत से लोग ऐटिटूड शब्द को सिर्फ नकारात्मक अंदाज या घमण्ड के रूप में ही समझते हैं, जो की गलत है। ग़लत शायद इसलिए है क्योंकि हमे अपने मुताबिक प्रशन का उत्तर नहीं मिलता। इसलिए हम उन बातों को ग़लत समझ लेते है और बोल देते है कि उसमें कितना Attitude है। लेकिन कई बार बात सही होती है और कई बार ग़लत। इसलिए यह आप पर निर्भर करता है कि अपना रवैया किसी के साथ अपने अब कैसे रखना है। अगर आप अपना रवैया ही ख़राब रखेगे तो फिर लोग बोलेगे कि इसमें कितना Attitude है। यह बात सच है कि लोग किसी को भी उसके व्यवहार से ही याद रखते है। आज हम इस पोस्ट में Boy Attitude Shayari in Hindi लेकर आये हैं जो आज कल हमारे भाई लोग इन्टरनेट पर बहुत सर्च करते हैं।
हमे काम बहुत हैं और हमारा नाम बहुत हैं,
मेरे जैसा एक और तेरे जैसे फिरते बहुत हैं !
हमारी अदालत में वकालत नहीं होती,
और सजा हो जाए तो फिर जमानत नहीं होती !
कुछ लोग हमारा नाम मिटाना चाहते हैं,
लेकिन वो नादान है समुंदर को सुखाना चाहते हैं !
मैं चीज Original हूँ और तू जाली Note है,
इसलिए तेरे जैसे बिकते बहुत है !
तूने क्या सोचा डर जाऊँगा,
बेटा बाप हूँ तेरा घर तक आऊँगा !
बेटा चाहने वाले बहुत हैं मेरे,
ये दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे !
जहां तुम्हारी पहचान है,
वहां हमारा नाम ही काफी है !
तेरे जैसे कुत्ते सिर्फ भौंकते है,
हम शेर हैं खुलेआम ठोंकते हैं !
इज्जत देनी भी आती है,
और उतारनी भी !
डरना उसे,
जिसे जिंदगी से मोहब्बत हो !
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर जमाना,
शामिल नहीं है मेरी फितरत में सर झुकाना !
Boy Attitude Shayari in Hindi
ये आवाज नही शेर कि दहाड़ है,
हम खडे हो जाये तो पहाड़ है !
Look ही Attitude वाला है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे !
हम अपनी रियासत के खुद राजा हैं,
लोगों की पहुँच हमारे लिए मायने नही रखती !
जितनी इज्जत दे सकता हूँ,
उतनी उतार भी सकता हूँ !
हम थोड़े से चुप क्या हो गए,
बच्चे तो शोर मचाने लग गए !
मेरे पास कमीनो की फौज है,
तभी तो जिंदगी में मौज है !
सबके जैसा होता तो भीड़ में गिनती होती,
अकेला हूँ इसलिए खास हूँ !
आज कल जो कुत्ते भोंक रहे हैं,
इन सबका हिसाब होगा एक दिन !
साम्राज्य बनाने के लिए दिल नहीं,
दिमाग लगाना पड़ता है !
वो क्या हमे हर्ट करेगी,
हम तो पैदा ही हर्टलेस हुए थे !
जुबान कड़वी है मेरी,
लेकिन मैं बोलता सच हूँ !
Boy Attitude Shayari in Hindi
अपनी एन्ट्री शेर जैसी होगी,
शोर कम और खौफ ज्यादा !
अपनी किस्मत खुद ही बनाओ,
जो किस्मत में नही है वो पाकर दिखाओ !
हाँ बदनाम तो है हम,
तूने क्या नया सुना है? वो बता !
छोकरी बोली फोटो तो अच्छी लगा रखी है,
मैं बोला चान्स मत मार तेरे से अच्छी पटा रखी है !
जिस चीज का तुम्हे खौफ है,
बेटा उस चीज का हम शौक रखते हैं !
जिना है तो ऐसे जीओ की,
बाप को भी लगे की मैने एक शेर पाला है !
मैं बात खत्म नहीं करता,
पूरी कहानी खत्म करता हूँ !
घायल शेर की साँसे उसकी,
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं !
इतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन,
क्योंकि तेरी जवानी से ज्यादा हमारे तेवर गरम हैं !
तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूँ मैं !
जिन्दगी जीते हैं हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते हैं हमारे नाम से !
Boy Attitude Shayari in Hindi
एक दौर का इंतजार नहीं करता मैं,
मेरी हस्ती हर दौर को अपना बना लेती है !
दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए,
जान की बाजी लगाना हमारी फितरत है !
हम वो खामोश समंदर हैं,
जिसके पहलु में तूफान पलते हैं !
अकेला रहता हूँ नवाब की तरह,
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं !
दिल और दिमाग जिद पर अड़े है,
दोनों साले एक ही लड़की के पीछे पड़े है !
पैदा तो हम भी शरीफ हुए थे,
पर शराफत से अपनी कभी बनी ही नहीं !
चल कोई बात नही तू जो मेरे साथ नहीं,
मैं रो पडू तेरे जाने के बाद इतनी भी तेरी औकात नहीं !
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हात नहीं उठाते बस नजरों से गिरा देते हैं !
मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेरे चर्चे हो !
मेरे जो दोस्त है उनके लिए में ताकत हूँ,
और जो मेरे दुश्मन है उनके लिए बहुत बड़ा आफत हूँ !
तजुर्बों ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है,
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता !
Boy Attitude Shayari in Hindi
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है !
मैं तो वक्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था,
और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें !
मुझे शौहरत कितनी भी मिले मैं हसरते नहीं रखता,
सब भूल जाता हूँ पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता !
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !
हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हजारो मस्तानी छोड़ देंगे !
हमसे दुश्मनी तेरी एक ख्वाब है,
अभी तेरी औकात नही ये मेरा जवाब है !
दुश्मन सामने आने से भी डरते थे,
और वो पगली दिलसे खेल कर चली गयी !
वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,
छोड़ कर उसने हमें आवारा बना दिया !
मैं तो बस चिंगारी लगाता हूँ,
आग अपने आप लग जाती है !
मेरी हैसियत मत देख,
तू खुद बिक जायेगा मेरी बराबरी करते करते !
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा !
Boy Attitude Shayari in Hindi
नया नया है तू बेटे मैंने खेल पुराने खेले है,
जिन लोगों के दम पर उछलता है तू,
मेरे पुराने वो चेले है !
बादशाह नही टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्जत से नही,
मेरी इजाजत से मिलते है !
हम तो अपना अंदाज ही अलग रखते हैं,
लोगो को Attitude में रहने का शौक है,
और हमे Attitude तोड़ने का शौक है !
आज कल वो लोग भी कहते है कि
हमारा तो नाम ही काफी है,
जिनको गली के कुत्ते भी नही जानते है !
जिन्हें हमने अपना समझा वो आज,
गैरों में है हमें दिखाते थे जो औकात,
वो आज किसी और के पैरों में हैं !
हमसे दुश्मनी तेरी एक ख्वाब है,
अभी तेरी औकात नही,
ये मेरा जवाब है !
कागजो पर तो अदालते चलती हैं,
हम तो रॉयल छोरे हैं,
फैसला On The Spot करते हैं !
अपने attitude पर,
इतना गुरुर मत कर,
होगी तू अपने गली की रानी,
लेकिन मैं पूरे शहर का राजा हूँ !
भाई बुलाने का हक,
मैंने सिर्फ मेरे दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन हमे आज भी,
बाप के नाम से जानते हैं !
अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो शेयर ज़रूर करें।