Life Partner Shayari in Hindi 2 Line जीवन साथी शायरी Humsafar Shayari 2 Line
Life Partner Shayari in Hindi 2 Line जीवन साथी शायरी Humsafar Shayari 2 Line
बात जब हमसफ़र की आती है तो लड़का हो या लड़की हो दोनों को होता है कि हमारा जीवन साथी अच्छा हो। हम एक दुसरे को समझे ताकि ज़िंदगी अच्छी चले। क्योंकि शादी एक ऐसा बंधन, जिसे पति पत्नी मिलकर चलाते है। दोनों को एक दुसरे को समझना होता है, साथ देना होता है। इसी लिए हम आपके लिए Best Humsafar Shayari in Hindi 2 Line | Life Partner Shayari in Hindi 2 Line लेकर आए हैं जो आपको और आपके हमसफर को जरुर पढने या एक दुसरे को भेजने चाहिए, ताकि एक दुसरे को इनको पढ़ के कुछ अच्छा महसूस हो। शायरी के जरिए हम कुछ बातें कह सकते है जो हम नहीं बोल पाते। इन शायरी को अपने जीवन साथी के साथ जरूर शेयर करें।
लकीरें तो हमारी भी बहुत खास है,
तभी तो तुम्हारे जैसा हमसफ़र हमारे साथ है !
हमसफ़र खूबसूरत नहीं बल्कि…
कदर करने वाला होना चाहिए !
मेरे जीवन का सुख जुड़ा है बस तुमसे,
मेरे दिल को चैन सुकून मिलता है बस तुमसे !
हमारा तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश हैं,
हर जन्म में मेरे हमसफर तुम ही बनों !
हमसफ़र साथ हो तो बुढ़ापे में भी,
खूबसूरती झलकती है !
हमसफ़र वो चाहिए जो…
हसी में भी छुपा दर्द जान लें !
आप जब पास होते है दिल की धडकन बढ़ जाती है,
हमसफर बनकर आपने हमारी जिंदगी को नया रंग दिया है !
Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी
जिंदगी की राहो में मिलेंगे तुम्हें हजारों हमसफर,
लेकिन उम्र भर भूल ना पाओगे वह मुलाकात है हम !
मेरा हर सफ़र अच्छा है और…
मेरा हमसफर उससे भी अच्छा है !
बातें तो हर कोई समझ लेता है,
हमसफर ऐसा हो जो खामोशी भी समझ सके !
रौनक आ गई है मेरे जीवन में यहां वहां,
तुम सा हमसफ़र होगा कहाँ !
लगभग जिंदगी में यह कहानी सभी की है,
हमराज कोई और है हमसफर कोई और है !
हमसफर को एक दूसरे की कद्र करनी चाहिए,
क्योंकि यही प्यार का आधार होता है !
बिना कहे ही तूने मुझे सब कुछ दे दिया है,
आंखों से आंसू और दिल से सारा दर्द ले लिया है !
Humsafar Shayari 2 Line हमसफ़र शायरी
हमसफर खूबसूरत हो या ना हो,
लेकिन सच्चा जरूर होना चाहिए !
जब साथ हो तुम हमसफर के रूप में,
तुम्हारे साथ चलने को भी तैयार है कड़ी धूप में !
मेरा एक छोटा सा ख्वाब पूरा हो जाए,
तुम पास हो और बारिश हो जाए !
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो !
आपकी यादें इतनी गहरी हो गई हैं हमारे ज़हन में,
कि एक जन्म काफी ना होगा इसे मिटाने में !
जिंदगी में कभी ऐसे इंसान को मत खोना जो,
गुस्सा होने के बाद भी आपकी परवाह करता हो !
मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से हैं,
आधी तुझे सताने से और आधी तुझे मनाने से हैं !
जिन्दगी को करीब से महसूस करता हूँ,
इसलिए तो हर रोज तुमसे बात करता हूँ !
Life Partner Shayari in Hindi जीवन साथी शायरी
क्या कहे इश्क में इस कदर बेजुबान हो गए,
कि तुमसे जुदा होकर हम तबाह ही हो गए !
मेरी डूबती हुई किश्ती यूँ सम्भल गई,
आप मिले तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई !
तमन्नाओं को जिन्दा आरजुओं को जवां कर लूँ,
तुम नजर इधर करो तो मैं तुमसे मोहब्बत कर लूँ !
सिर्फ दो ही वक्त पर तुम्हारा साथ चाहिए,
एक तो अभी और एक हमेशा !
छोटी सी परिभाषा है जीवन साथी की,
तुम शब्द मैं अर्थ, तुम बिन मैं व्यर्थ !
Humsafar Shayari 2 Line हमसफ़र शायरी
बेधड़क मोहब्बत की बात न कीजिए जनाब,
सदियां गुजार दी हमने इस प्यार को पाने के लिए !
तेरा मेरा रिश्ता जैसे दीया और बाती,
हम दोनों ही है एक दूजे के साथी !
जीवन साथी से हमेशा वफा का रिश्ता रखना,
फिर इश्क भी होगा और विश्वास भी होगा !
पता नहीं कैसा एहसास है ये,
जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा है !
जीवन साथी वो अच्छा है,
जो अपने साथी के हर दुःख-दर्द को मिटाता हो !
अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो शेयर ज़रूर करें।