50+ Best Maa Shayari in Hindi दिल को छू लेने वाली माँ पर शायरी
Best Maa Shayari in Hindi दिल को छू लेने वाली माँ पर शायरी
“माँ” एक ऐसा शब्द है, जिसमें बहुत से किरदार छुपे होते है, जो बच्चों की पहली शिक्षक बनती है, थोड़ा बच्चों के बड़े होने पर उनकी दोस्त बनती है और मुसीबत पड़ने पर उनके आगे ढाल की तरह खड़ी हो जाती। इसलिए इस शब्द में बहुत शक्ति होती है। माँ का कर्ज हम कभी नही चूका सकते हैं। क्योंकि जीवन में माँ से बहुत से रिश्ते जुड़े होते है। मासी माँ, दादी माँ, नानी माँ, भाभी माँ सब रिश्तों में माँ की झलक होती है।
माँ सुबह से लेकर रात तक बस कुछ न कुछ करने में लगी ही रहती है। इसलिए माँ के बारे में जितना भी लिखूं कम ही पड़ेगा। इस पोस्ट में हम कुछ बेहतरीन शायरी “माँ” के लिए यानि Maa Shayari in Hindi लेकर आए हैं अगर आप भी अपनी माँ से प्यार करते हैं और आप भी अपनी माँ के बारे में कुछ अच्छा status लगाना पसंद करते हैं तो यह शायरी आपको बहुत पसंद आयेंगी। तो चलिए देखते है-
Meri Pyaari Maa मेरी प्यारी माँ
जनाब जिंदगी की किताब में,
सबसे हसीन पल मां का प्यार है !
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा मेरी माँ के लिए आज भी मैं बच्चा हूँ !
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छूआ है,
जब माँ ने गोद में उठाया तो मैंने आसमान को छूआ है !
अपनी माँ को न देखूँ तो चैन नहीं आता है,
दिल न जाने क्यूँ माँ को देखते ही खुश जाता है !
कभी मुसकुरा दे तो लगता है ज़िंदगी मिल गयी मुझको,
माँ दुखी हो तो मन मेरा भी दुखी हो जाता है !
पहाड़ जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
बस इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है !
Maa Shayari in Hindi माँ पर शायरी
डांट कर बच्चों को खुद अकेले में रोती है,
वो माँ है साहब जो ऐसी ही होती है !
अगर हम शब्द है तो वो पूरी भाषा है,
माँ की बस यही परिभाषा है !
मांग लूँ यह दुआ की फिर यही मंजिल मिले,
फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले !
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक मां है जो मुझसे खफा नहीं होती !
दुनिया में एक माँ ही ऐसी शख्स है,
जो अकेली सब के किरदार निभा सकती है,
लेकिन माँ का किरदार कोई और नहीं निभा सकता !
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा !
Heart Touching Shayari Lines about Mother माँ के बारे में दिल को छू लेने वाली शायरी
जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ,
मैं खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ !
पूरी दुनिया जीत कर भी अगर माँ बाप का,
दिल ना जीता तो वो जीत हार के समान है !
मेरे शब्दों में इतनी शक्ति नहीं है कि,
मैं माँ शब्द को पूरी तरह से समझा सकूं !
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है !
माँ के हाथों खाना अच्छा लगता है,
आज भी पापा का समझाना अच्छा लगता है !
देखा करो कभी अपनी माँ की आँखों में,
ये वो आईना है जिसमें बच्चे कभी बूढ़े नहीं होते !
Maa Shayari in Hindi माँ पर शायरी
पैसो से सब कुछ मिलता है पर,
माँ जैसा प्यार कही नहीं मिलता !
माँ को याद कर लेता हूँ,
जब भी खुद को अकेला पाता हूँ,
सामने से ना सही,
यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ !
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं !
धूप मैं बाप और चूल्हे पर माँ जलती है,
तब जाकर औलाद पलती है !
रूह के रिश्तों की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है !
बेवजह सिर्फ माँ-बाप अच्छे बनते है,
बाकी सब तो वजह से अच्छे बनते फिरते है !
Maa Ke Kadmon Mein Jannat माँ के क़दमों में जन्नत
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ तू एक बार मुसकुरा दे तो जन्नत मिल जाये !
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है !
माँ तू फिक्र मत कर एक दिन,
तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा !
माँ है तो फिर सब कुछ है इस जहाँ में,
कौन कहता है यहाँ जन्नत नहीं मिलती !
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैरो में ही तो वो जन्नत होती है !
माँ की दुआ जीवन को जन्नत बना देगी,
खुद रोकर भी हमें हँसा देगी !
Maa Shayari in Hindi माँ पर शायरी
लोग चले हैं जन्नत को पाने के ख़ातिर,
बेख़बरो को इत्तला कर दो कि…
माँ घर पर ही है !
इस जीवन में सबसे,
बड़ा मां का ही प्यार है,
वही मंदिर वही पूजा,
और वही सारा संसार है !
उस रब ने माँ को यह ताक़त कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी,
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी !
माँ तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत तो फिजूल है,
माँ की हर एक दुआ कबूल है,
माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के कदमों की मिट्टी जन्नत की धूल है !
Musibat Mein Maa Yaad Aati Hai मुसीबत में माँ याद आती है
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता !
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ !
झूठ की सारी पोटलियों उसके सामने हार जाती है,
मेरी सारी तकलीफें मुझसे पहले मेरी माँ जान जाती है !
मेरी तकदीर में कभी कोई गम नहीं होता,
अगर तकदीर लिखने का हक मेरी माँ को होता !
हजारों गम है जिन्दगी में,
फिर माँ मुस्कराती है,
तो हर गम भूल जाता हूँ !
Maa Shayari in Hindi माँ पर शायरी
भूल जाता हूँ परेशानियां जिंदगी की सारी,
माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है !
मुश्किल घड़ी में ना पैसा काम आया,
ना रिश्तेदार काम आये,
आँख बंद की तो सिर्फ मां याद आयी !
मेरी आँखों से पढ़कर वो मुझे जान लेती है,
इक माँ ही तो हैं जो मुझसे पहले मुझे पहचान लेती है !
लगकर गले सारे दर्द भूल जाती हूँ
मां के करीब ही मैं सच्चा सुख पाती हूँ !
कोई दुआ असर नहीं करती,
जब तक वो हम पर नजर नहीं करती,
हम उसकी खबर रखे न रखे,
वो कभी हमें बेखबर नहीं करती !
Maa Ki Duaa-Maa Ki Duaaon Ka Asar माँ की दुआ-माँ की दुआओं का असर
सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है !
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है !
मेरी माँ ने जब भी मन्नत मांगी,
अपने लिए कुछ ना मांगी,
मेरे लिए जन्नत की सारी खुशियाँ मांगी !
दूर रहती हैं सदा उन से बलाएँ साहिल,
अपने माँ बाप की जो रोज दुआ लेते हैं !
जब दवा काम नहीं आती है,
तब माँ की दुआ काम आती है !
Maa Shayari in Hindi माँ पर शायरी
बलाएं आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती है,
मेरी माँ की दुआएं भी कितना असर रखती है !
कभी भी माँ को मत सताना,
न उसकी दुआ खाली जाती है…
और न बदुआ !
माँ की दुआ वक़्त तो क्या?
नसीब भी बदल देती है !
माँ ने कहा दुआ हर मेरी तेरे साथ,
पापा ने कहा खड़ा हूँ मैं तेरे साथ !
किस्मत की लकीरें,
माँ की दुआओं से बनती है !
Maa Kaise So Sakegi माँ कैसे सो सकेगी
कैसे सो सकेगी माँ…
बेटी की बिदाई जो हैं !
वो लिखा के लायी है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी कि औलाद सफ़र में है !
जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए,
कि मेरी माँ दिए से मेरे लिए काजल बनाती है !
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने,
भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी !
Maa Shayari in Hindi माँ पर शायरी
माँ तुम्हारे पास आता हूँ तो सांसें भीग जाती हैं,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती हैं !
सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन मेरी माँ,
ने कहा बेटा जल्दी घर वापिस आना !
कैसे सो सकेगी माँ…
बेटियों को दामाद ले गए और
बेटों को बहू ले गई !
अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो शेयर ज़रूर करें।