40+ Best Sad Shayari in Hindi Two Lines सैड शायरी इन हिंदी दो लाइन Sad Shayari in Hindi in 2 Lines
Sad Shayari in Hindi Two Lines सैड शायरी इन हिंदी दो लाइन Sad Shayari in Hindi in 2 Lines
दोस्तों कभी कभी हम किसी बात को लेकर सैड हो जाते है। सैड होने की भी अलग अलग वजह होती है। लेकिन कई बार हम ऐसे किसी इंसान से नाराज होते हैं जो हमारे लिए बहुत ख़ास होता है। उस इंसान से हमारा कोई भी रिश्ता हो सकता है। अगर आप भी सैड शायरी ढूढ रहे है तो इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Sad Shayari in Hindi Two Lines सैड शायरी इन हिंदी दो लाइन लेकर आए है, जिसके माध्यम से आप अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते है और इन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा भी कर सकते हैं। क्योंकि आजकल हर कोई सोशल मीडिया का उपयोग कर रहा है।
काश तुम लौट आओ और गले लगाकर कह दो,
कि खुश तो मैं भी नहीं हूँ तुम्हारे बिना !
कुछ लोग मुझे तब याद करते है,
जब उनके सारे अपने busy होते हैं !
वजह तो पता नहीं लेकिन अब हर टाइम मन उदास सा,
दिल परेशान सा और दिमाग खराब सा रहता है !
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझको हर एक निशानियाँ तेरी !
ऐ दिल तू किसी के लिए क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है !
अधूरे चांद से वो फरियाद तो करता होगा,
मुझे ज्यादा नही लेकिन याद जरूर करता होगा !
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं तो कभी रुला देती हैं !
दिल ने सोचा था कि टूट कर चाहेंगे उसे,
सच मनो तो टूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत !
कुछ बदल जाते हैं कुछ मजबूर हो जाते हैं,
बस यूं लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं !
Sad Shayari in Hindi Two Lines सैड शायरी इन हिंदी दो लाइन
उम्मीद जिनसे थी वही तनहा कर गए,
आज के बाद किसी से नही कहेंगे कि तुम मेरे हो !
बहुत दर्द होता है यह सोचकर,
कि मुझे ऐसा क्या पाना था? जो मैंने खुद को ही खो दिया !
माना कि हम गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे,
पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में !
धीरे धीरे वो हमें अपनी जिंदगी से हटाते रहे,
बताकर मजबूरियां हमे वो अपना दिल कहीं और ही लगाते रहे !
रुठुंगा अगर तुमसे तो इस कदर रुठुंगा कि,
ये तेरी आँखे मेरी एक झलक को भी तरसेंगी !
कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर,
एक गहरी खामोशी है खुद के ही अंदर !
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया !
आँसुओ का कोई वजन नहीं होता है,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !
ज़िन्दगी की राहों में, छुपा है दर्द बहुत,
हर मोड़ पर लगता है, जैसे ज़िन्दगी से हारा हुआ हूँ !
सैड शायरी इन हिंदी दो लाइन Sad Shayari in Hindi in 2 Lines
खोये हुए इरादे हैं बादलों के पास,
ज़िन्दगी की चादर में है सुनी एक अजीब सी बात !
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर हम तुम्हें मांग लें !
कोई उस दुकान का पता बताओ यारों जहां लिखा हो,
टूटे दिलों का काम तसल्ली से किया जाता है !
वो जिनको देख कर आँखों में आसूं आ जाते हैं,
वहीं कुछ लोग जिन्दगी वीरान कर जाते है !
हमने सब कुछ पा लिया तुम से इश्क करके,
बस कुछ रह गया था तो वो तुम ही थे !
जिस शहर में दिन रात बरसती रहें आँखें,
उस शहर को बारिश की जरुरत नहीं होती !
जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं,
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं !
तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ यही है,
हां मैं गलत हूँ और तुम सही !
मुझे किस्मत से शिकवा तो नहीं लेकिन ऐ खुदा,
वो जिंदगी में क्यों आया जो किस्मत में नहीं था !
देखी है बेरुखी उनकी आज हम ने इन्तेहाँ,
हम पर नजर पड़ी तो वो महफिल से उठ गए !
Sad Shayari in Hindi Two Lines सैड शायरी इन हिंदी दो लाइन
ऐ खुदा बना कर भेज दो एक फरिश्ता,
जो टूटे दिल को जोड़ दे आहिस्ता-आहिस्ता !
जो सबको संभालने की कोशिश करता है न,
उसको संभालना हर कोई भूल जाता है !
उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे,
लगता है भूल रहा धीर-धीरे मुझे कोई !
दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये,
क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत !
आज उसने हमसे बिछड़ने की चाहत की है,
हमने भी उनकी चाहत पूरी हो जाने की इबादत की है !
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !
सैड शायरी इन हिंदी दो लाइन Sad Shayari in Hindi in 2 Lines
खुश नसीब होते हैं बादल,
जो दूर रहकर भी जमीन पर बरसते हैं !
तुम लाना दर्द, हम खुशी लायेंगे,
तुम्हारी हर वेवफाई को वफा से निभायेंगे !
जिसे हम भगवान की दुआ समझते थे,
वो तो किसी पुराने जन्म का पाप निकला !
किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में,
पहले से बेहतर दिखने लगा है !
जाने कैसी नजर लगी जमाने की,
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की !
टूटे दिल को लेकर अब कहाँ जायेंगे,
यहीं रहेंगे गम से निभायेंगे !
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं जिंदा तो रहा मगर जिन्दों में न रहा !
अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो शेयर ज़रूर करें।