समर सीजन यानि गर्मियों के मौसम में हम ऐसे आउटफिट की तलाश में रहते है जिसमें हम कंफर्टेबल हो और साथ ही हमारी लुक भी परफेक्ट नजर आए। वहीं अगर आप समर सीजन में साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो ये 5 साड़ियां बेस्ट है, इनमें से आप कोई सी भी वियर कर सकती हैं। इस पोस्ट में हम आपको 5 साड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप गर्मियों के मौसम में वियर कर सकती हैं। तो चाहिए देखते है –
यह साड़ी कॉटन फैब्रिक में है साथ ही इस साड़ी के बॉर्डर पर थ्रेड वर्क किया गया है और इसी वजह से ये साड़ी काफी खूबसुरत नज़र आ रही हैं जिसे आप किसी भी खास मौके पर वियर कर सकती है। इस साड़ी के साथ आप मेटल की ज्वेलरी पहन सकती हैं और फुटवियर में इस साड़ी के मैचिंग फ्लैट्स पहन सकती हैं। इसके इलावा आप कॉटन फैब्रिक में फ्लोरल प्रिंट, प्लेन साड़ी आदि को भी वियर कर सकती हैं।
समर सीजन के लिए दूसरा बेस्ट फैब्रिक है लिनन। आप इस तरह की वर्टिकल या हॉरिजॉन्टल लाइन्स वाली सिंपल साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए आप इस तरह के balloon sleeve वाले ब्लाउज को वियर कर सकती है। वहीं इस साड़ी के साथ फुटवियर में हील्स या जुती के साथ हल्की ज्वेलरी कैरी भी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको कई सारे कलर कंट्रास्ट में आसानी से मिल जाएंगी।
खादी फ़ैब्रिक भी समर सीजन के लिए बेस्ट फैब्रिक हैं। खादी फैब्रिक में बनी इस तरह की साड़ी में जहां आप स्टाइलिश लगेंगी तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। क्योंकि हाथी वाला डिज़ाइन इस साड़ी को बहुत ही प्यारी लुक दे रहा है। इस साड़ी को आप सिंपल डिजाइन वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में इस साड़ी के साथ मैचिंग हील्स पहन सकती हैं।
शीयर फैब्रिक वह कपड़ा है जो पतले धागे या कम घनत्व वाली बुनाई का उपयोग करके बनाया जाता है। इसका परिणाम अर्ध-पारदर्शी और झीना कपड़ा होता है। कुछ कपड़े गीले होने पर पारदर्शी हो जाते हैं। शीर फैब्रिक के विभिन्न प्रकार हैं – ऑर्गेना, लेस, मसलिन आदि। शीयर फैब्रिक में आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी को अपने लिए चुन सकती है।
इस तरह की सिंपल सिल्क फैब्रिक साड़ी समर सीजन के किसी भी फंक्शन पर पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है, इसमें स्टाइलिश दिखने के लिए आप भी इस तरह की बेल्ट को लगा सकती है। लेकिन इसमें आप सिंगल कलर को ही चुने।
यह भी पढ़े – साड़ी के साथ करें बेल्ट का इस्तेमाल, तो आइये देखते है इन अलग-अलग 10 बेल्ट डिज़ाइन आइडियाज को।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर करना न भूलें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए www.likhti.com को फॉलो करते रहे।
administrator