4 Steps To Prepare Your Skin For Perfect Makeup
4 Steps To Prepare Your Skin For Perfect Makeup
हर कोई चाहता है कि उनका मेकअप ज़्यादा देर तक टिका रहे | अगर हमे अपना मेकअप ज़्यादा देर तक रखना है तो उसके लिए मेकअप को सही तरीके से करना बहुत जरूरी है नहीं तो हम ज़्यादातर देखते की लोगों का मेकअप कुछ समय के बाद Dull और ब्लैक सा लगने लग जाता है उसका यही कारण होता है कि हम अपनी skin पर basic steps को अच्छी तरह से नहीं करते | अगर आप परफेक्ट मेकअप करना चाहते है तो इस गाइड को जरूर पढ़े | आज हम आपको Skin Preparation के बारे में बतायेगे |
आप आपने Makeup को कैसे Perfect बना सकते है ?
Makeup से पहले बहुत जरूरी है Skin Preparation .क्योंकि इसके साथ Makeup Result Better आता है और आपका Makeup बड़ी ही perfectly होता है |
जब भी आप Makeup स्टार्ट करते है तो आप अपनी Skin के ऊपर कभी भी Direct Foundation मत लगाना क्योंकि इसे आप की skin ख़राब हो सकती है | इसलिए Skin Preparation Makeup से पहले बहुत ही जरूरी है|
Skin Preparation से Skin Proper Hydrate हो जाती है जिसे Skin soft लगती है |
आपकी त्वचा के लिए मेकअप केयहां 4 सरल चरण दिए गए हैं…
4 Steps for Skin Preparation…
Step 1 – Cleansing and clean
Step 2 – Toner
Step 3 – Moisturization
Step 4 – Sunscreen / Sun Block for Day Makeup
Skin Preparation के 3 Steps होते है जिन्हें CTM कहा जाता है :-
Cleansing :
कोई भी मेकअप लगाने से पहले आपको अपना चेहरा अच्छी तरह से साफ करना होगा। Makeup से पहले Skin Clean करना बहुत ज़रूरी है | इसके लिए आप best cuality के Cleansing Milk or Baby Wipes Use कर सकते है |
Toner :
अपनी त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए टोनर का उपयोग करना महत्वपूर्ण है। Toner use करने से जो आपकी skin पर जो pores होते है वो छोटे दिखाई देने लगते है और जो makeup products होते है फिर वो ज़्यादा मात्रा में आपकी skin के अंदर नहीं जाते और makeup products भी कम use होते है और आपकी skin को भी ख़राब होने से बचते है | परन्तु Toner की भी types होती है जो आपकी skin को देख कर लगता है और यह आपको अपनी skin के हिसाब से ही लगाना चाहिए तभी मेकअप अच्छा दिखाई देगा |
Moisturization:
Cleansing and Toner के बाद Skin Moisturizer करना बहुत ज़रूरी Step है | आपका प्री-मेकअप मॉइस्चराइजर आपकी त्वचा को चिकना नहीं बनाता है, इसलिए यह मेकअप के लिए सही आधार के रूप में काम कर सकता है। इसे करने से आपकी Skin पर हल्का सा glow आ जाता है ताकि यह त्वचा को बिना तेल से भरे हुए महसूस कराए गहराई से हाइड्रेट करे और आपके मेकअप को अच्छी तरह से सेट होने देता है। Moisturizer के बिना अगर हम Foundation या Concealer use करते है तो skin पर उसके patches बन जाते है और वह skin पर अच्छी तरह नहीं फैलता | जिनकी skin oily होती है वह लोग सोचते है कि उन्हें Moisturizer की जरूरत नहीं है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है उन्हें भी अपनी skin के हिसाब से Moisturizer लगाना चाहिए |
Sunscreen / Sun Block :
ज़्यादातर लोग दिन में ही Makeup करते है | इसलिए दिन के Makeup के लिए Sunscreen / Sun Block use करना काफ़ी अच्छा और फ़ायदेमद है | दिन के Makeup के लिए यह Step ज़रूरी है क्योंकि यह हमे dullness skin से बचता है |
1 Comment
[…] पढ़े –4 Steps To Prepare Your Skin For Perfect Makeup In HindiDifferent Types of Nail Extensions In […]