Bridal Mehndi Design Back Hand ब्राइडल बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
Top 10 Bridal Mehndi Design Back Hand 2023 ब्राइडल बैक हैंड मेहंदी डिजाइन
ब्राइडल मेहंदी अपने आप में बहुत खास और स्पेशल होती है। क्योंकि होने वाली दुल्हनें मेहंदी के डिजाइन पर खास ध्यान देती हैं। दुल्हनें अपने लिए हैवी डिज़ाइन को चुनती है जो उनके हाथों की खूबसूरती को ओर भी बढ़ा दे। आपकी मेहंदी और भी सुंदर लगे। इसलिए आज हम आपके लिए ब्राइडल बैकहैंड मेहंदी के कुछ ऐसे डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप खुद के लिए चुन सकती है।
Mehndi Design 1
इस मेहँदी डिज़ाइन में आप देख सकते है कि कुछ लिखा हुआ है अगर आप भी अपने पति, माता-पिता, बहन-भाई या किसी फ्रेंड के लिए कुछ लिखवा चाहती है तो यह डिज़ाइन आप के लिए बेस्ट है।
Mehndi Design 2
इस डिज़ाइन में आप देख सकते है कि दुल्हन के एक हाथ पर King बना हुआ है और दूसरे हाथ पर Queen बनी हुई है, जैसे ताश के पतों में फोटो बनी होती है।
Mehndi Design 3
इस डिज़ाइन में आप देख सकते है कि पुरे हाथ पर दो फूलों को बनाया गया है और बाकि हाथ की कलाई तक मेहंदी से भर दिया गया है जो पुरे हाथ को बहुत प्यारी लुक दे रहा है, लेकिन ध्यान रहे कि दोनों हाथों पर डिज़ाइन बराबर बने।
Mehndi Design 4
यह डिज़ाइन बहुत सिंपल है, लेकिन यह डिज़ाइन ट्रेंडिंग में चल रहा है। यह डिज़ाइन उन दुल्हनों के लिए है, जिन्हें ज्यादा मेहंदी लगाना पसंद नहीं है। अगर आपको भी मेहंदी लगाना पसंद नहीं है तो यह डिज़ाइन आपके लिए परफेक्ट है।
Mehndi Design 5
इस डिज़ाइन में आप देख सकते है कि पुरे हाथों पर मेहंदी को लगाया गया है, लेकिन इस डिज़ाइन को जो बेहद खास बना रहा है वह है जो बीच वाली उंगली का डिज़ाइन है। इस डिज़ाइन में तो कमल के फूलों को बनाया गया है, लेकिन आप इसकी जगह कुछ और भी बना सकती है। अगर आप बीच वाली उंगली वाला डिज़ाइन साथ वाली उंगली (जिसमें शादी वाली अंगूठी पहनी जाती है) उस पर भी लगाएगी, तो भी अच्छा लगेगा। लेकिन दोनों हाथों की उंगली एक ही चुने।
Mehndi Design 6
अगर आप कुछ नया चाहती है तो इस डिज़ाइन को चुन सकती है, इस डिज़ाइन में आप देख सकते है कि एक पौधा जैसा डिज़ाइन बनाया गया है जिसमें कमल के फूल के साथ छोटी-छोटी पत्तियां बनाई गई है यह हाथ को कितनी खास लुक दे रहा है और कितना सुन्दर लग रहा है। लेकिन ध्यान रहे कि दोनों हाथों में एक जैसा ही डिज़ाइन बने।
Mehndi Design 7
यह डिज़ाइन भी नये डिज़ाइनों में से एक है। इस डिज़ाइन में आप देख सकते है कि हाथ के आधी तरह आधा सर्कल बना हुआ है और आधी तरह चैनस बनाई गई है, उस चैन के बीच-बीच में हाथी, दिये आदि बनाये गए है। इसमें आप अपनी पसंद अनुसार कुछ भी बना सकती है। लेकिन ध्यान रहे कि जो सर्किल बनाना है, उसे दोनों हाथों में ध्यान से बनाये, कही वह उल्टा न हो।
Mehndi Design 8
इस मेहंदी डिज़ाइन में आप देख सकते है कि हाथों को मेहंदी से ज्यादा कवर किया गया है और इस डिज़ाइन को दुल्हनें आजकल बहुत पसंद कर रही है क्योंकि यह हाथों को बहुत प्यारी लुक देता है। अगर आप इस तरह का डिज़ाइन चुन रही है तो ध्यान रखे कि डिज़ाइन के बीच बीच में जो जगह होती है वह बराबर हो। जैसे इस तस्वीर में है। इस डिज़ाइन को bridal grid mehndi design कहा जाता है।
Mehndi Design 9
यह मेहंदी डिज़ाइन भी हैवी डिज़ाइनों में से एक है। इस डिज़ाइन में आप देख सकते है कि हाथों पर कमल के फूल बनाये गए है जो बहुत अच्छे लग रहे है। अगर आप यह डिज़ाइन अपने लिए चुन रही है तो आप ध्यान रखे कि दोनों हाथों में फूल बराबर बने।
Mehndi Design 10
जाल स्टाइल मेहंदी डिज़ाइन दुल्हनों को बहुत पसंद होता है, अगर आप भी कुछ जाल स्टाइल मेहंदी का डिज़ाइन लगवाने की सोच रही है तो आप इस नीचे तस्वीर वाले डिज़ाइन को चुन सकती है इसमें छोटे-छोटे फूल और पत्तियां बनाई गई है।
इसी के साथ हमारे दिखाए गए ब्राइडल बैक हैंड मेहंदी डिजाइन Bridal Mehndi Design Back Hand पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। ऐसे फैशन के अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए www.likhti.com को फॉलो करें।
यह भी पढ़ें – Bridal Hairstyle with Lehenga for Wedding लहंगे के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल
यह भी पढ़ें – Bridal Hair Accessories | Bridal Hair Accessories Guide in Hindi ब्राइडल हेयर एक्सेसरीज
यह भी पढ़ें – Top 15 Latest Bridal Kalire Design Ideas दुल्हन के लिए टॉप 15 कलीरे के लेटेस्ट डिजाइन
यह भी पढ़ें – Bridal Chura Latest Designs 2023 दुल्हन के लिए लेटेस्ट चूड़ा डिजाइन
यह भी पढ़ें – Bridal Nail Art Designs ब्राइडल नेल आर्ट डिजाइन
1 Comment
[…] […]